JNU हिंसा को लेकर जारी है बवाल, छात्रों ने मानव ऋंखला बनाकर दर्ज कराया विरोध. जेएनयू में दिन भर जारी रहा अलग- अलग यूनिवर्सिटी के छात्रों के पहुंचने का सिलसिला, किसी को नहीं मिली कैंपस में एंट्री. JNU कैंपस में हिंसा को लेकर यूथ कांग्रेस ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च, इंडिया गेट पर जमा होकर लगाई इंसाफ की गुहार. JNU छात्र संघ ने हिंसा के पीछे बताया RSS-BJP का हाथ, प्रेसिडेंट आईशी घोष ने सुनाई आपबीती.अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.