कर्नाटक में कांग्रेस-JDS के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. मंगलवार को स्पीकर विधायकों के इस्तीफों पर फैसला लेंगे. आज दोपहर स्पीकर को इस्तीफा देने पहुंचे थे विधायक. अभी तक 11 विधायकों के इस्तीफों की पुष्टि की जा चुकी है. कल दो विधायकों ने पद छोड़ने की दी थी चिट्ठी. इस सब के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अभी अमेरिका में हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. सूरजेवाला ने कहा कि आया राम गया राम का नया नाम है मोदी. देखिए शतक आजतक.
HD Kumaraswamy government in Karnataka is fighting for its survival. 9 Congress MLAs and 3 Janata Dal (Secular) or JDS MLAs have resigned. This comes at a time when Chief Minister HD Kumaraswamy is on a foreign trip. At least 11 MLAs of the ruling alliance submitted their resignation at the office of Speaker on Saturday. Watch Shatak Aajtak.