कर्नाटक में गिर गई कुमारस्वामी सरकार, विश्वास मत के पक्ष में पड़े सिर्फ 99 वोट. विश्वास मत के विरोध में पड़े 105 वोट, वोटिंग के बाद बीजेपी के विधायकों में जोरदार खुशी. वोटिंग में नहीं मौजूद रहे कोई निर्दलीय विधायक, बीएसपी MLA ने भी नहीं लिया हिस्सा. वोटिंग से पहले कुमारस्वामी ने राज्य के लोगों से मांगी माफी, चार दिनों तक चर्चा के बाद हुआ सरकार की ताकत का फैसला. कर्नाटक के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट को दिलाया था भरोसा, आज शाम तक किसी भी हाल में वोंटिंग की थी बात.