कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान ने किया सरेंडर. ICJ के आदेश के बाद भारत को दिया कॉन्सुलेर एक्सेस. इस्लामाबाद में अज्ञात जगह पर कुलभूषण जाधव से मिले डिप्टी हाई कमिश्नर, करीब ढाई घंटे चली मुलाकात. मुलाकात के दौरान बेहद तनाव में नजर आए कुलभूषण जाधव, सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के वक्त मौजूद रहा पाकिस्तान का एक अधिकारी . कॉन्सुलेर एक्सेस के बाद कुलभूषण जाधव की मां से विदेश मंत्री ने बात कर भरोसा दिया कि सही सलामत लौटेगा देश का बेटा. ऐसी ही लेटेस्ट और अहम खबरों के लिए देखते रहें शतक आजतक.
After much negotiation between India and Pakistan over terms and conditions for consular access to Kulbhushan Jadhav, the first meeting between an Indian official and the Indian prisoner took place on Monday. Two years after being pulled away from the death sentence, courtesy the ruling of the International Court of Justice (ICJ), Gaurav Ahluwalia met Jadhav in a location that was not revealed.