आजम खान की बेलगाम जुबान पर जया प्रदा का पलटवार किया. उन्होंने चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जयाप्रदा ने कहा कि वह ऐसे बयानों से डरकर रामपुर नहीं छोड़ने वाली हैं. विवादित बयान पर आजम खान की की मुश्किलें बढ़ रही हैं. चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारी से बयान का वीडियो मांगा है. मामले में चुनाव आयोग नोटिस जारी कर सकता है. आपत्तिजनक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आजम खान को नोटिस भेजा है. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह ने आजम खान के बयान पर कहा है कि पार्टी इसका समर्थन नहीं करती. देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.
BJP candidate from Rampur, Jaya Prada today hit back at Azam Khan after he made a sexist remark on her. Jaya Prada has demanded strict action against Azam Khan from the Election Commission. She said she is not afraid of anyone and would not leave Rampur. National Commission for Women has also sent a notice to Azam Khan on his controversial statement. Watch the latest news updates.