यूपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी ने मेनका गांधी और वरुण गांधी के सीटों की अदला-बदली की है. मां मेनका गांधी की सीट पीलीभीत से वरुण गांधी चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी को टिकट दिया गया है. वहीं, मुरली मनोहर जोशी का पत्ता कट गया है. बीजेपी ने कानपुर से सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है. मंगलवार को ही बीजेपी में शामिल हुईं जयप्रदा को बीजेपी ने रामपुर से उम्मीदवार बनाया है, जो आजम खान को टक्कर देंगी. आगरा से सांसद रामशंकर कठेरिया का टिकट बदल दिया गया है. बीजेपी ने कठेरिया को इटावा से उम्मीदवार बनाया है. देखिए शतक आजतक का पूरा वीडियो.
The Bharatiya Janata Party on Tuesday released the new list of 29 candidates for Uttar Pradesh for Lok Sabha election 2019. BJP swapped the seats of Union Minister Maneka Gandhi and her son Varun Gandhi. Varun Gandhi will field in Lok Sabha elections from Pilibhit, a seat currently held by his mother Maneka Gandhi. Satyadev Pachauri will contest from Kanpur Lok Sabha seat. The seat is currently held by senior BJP leader Murli Manohar Joshi. UP minister Rita Bahuguna will contest from Allahabad and Ram Shankar Katheria from Etawah. For more news, watch the full video of 100 Shahar 100 Khabar.