बिहार में 31 सीटों पर महागठबंधन का बंटवारा फाइनल, महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभी तक नहीं पहुंचे हैं तेजस्वी यादव और जीतनराम मांझी .. कुछ ही देर में जुटने की हैं खबरें. बंटवारे में बहुचर्चित 'पटना साहिब' सीट कांग्रेस के खाते में आई, सूत्रों के मुताबिक- शत्रुघ्न सिन्हा का रविशंकर प्रसाद से मुकाबला करीब-करीब तय. बिहार की एक और चर्चित सीट 'बेगूसराय' आरजेडी के खाते में गई ... इस सीट से गिरिराज सिंह बीजेपी और कन्हैया कुमार हैं सीपीआई उम्मीदवार.
The coalition has announced its seat share pact in Bihar. The most discussed seat in Bihar, Patna Sahib, has been given to the Congress party. According to the sources, the competition between Shatrughan Sinha and Ravishankar Prasad is almost final. Watch video for more updates.