पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम नारे को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफाई दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें किसी भी राजनीतिक दल के नारे से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि वो जय सिया राम, जय राम जी की, जैसे धार्मिक नारों के पीछे भावनाओं को समझती हैं, लेकिन बीजेपी जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल पार्टी स्लोगन के तौर पर कर रही हैं और ऐसे राजनीतिक नारों को थोपने की किसी कोशिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. एक लंबे फेसबुक पोस्ट में ममता बनर्जी ने कहा कि वो लोगों को बताना चाहती हैं कि बीजेपी के समर्थक फेक वीडियो, फेक न्यूज के जरिए गलत सूचनाएं फैला रहे हैं.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in a facebook post hit out at the Bharatiya Janata Party (BJP) and said that some supporters of party are using media to spread hatred by circulating fake videos and news. The post came after a row had erupted in Bengal over Mamata Banerjee reprimanding BJP workers who chanted slogans of Jai Shri Ram near her convoy on Thursday. the BJP announced that it will send 10 lakh postcards with Jai Shri Ram written on them to West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee.