scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: ममता ने इस तरह किया विद्यासागर की नई मूर्ति का अनावरण

शतक आजतक: ममता ने इस तरह किया विद्यासागर की नई मूर्ति का अनावरण

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के 26 दिन बाद कोलकाता में आज ईश्वर चंद्र विद्यासागर की नई मूर्ति लगाई गई. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मूर्ती का आज अनावरण किया. विद्यासागर की मूर्ति के साथ ममता बनर्जी 4 किलोमीटर पैदल भी चलीं और फिर उसके बाद कॉलेज में प्रतिमा पुनर्स्थापित की. वहीं, पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर नहीं थम रहा है. उत्तरी 24 परगना में हुए बम ब्लास्ट में 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत और 4 घायल हो गए. बर्धवान में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 1 टीएमसी कार्यकर्ता की मौत और 3 घायल हो गए.

Around 26 days after West Bengal was rocked by the Vidyasagar statue vandalism and ensuing protests, Mamata Banerjee, Chief Minister of West Bengal, unveiled a bust of the noted reformer at the Vidyasagar College in a mega event on Tuesday.

Advertisement
Advertisement