शाहीन बाग एक बार फिर सुर्खियों में आया है. कपिल नाम के एक युवक ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी. करीब 50 गज की दूरी से दो गोलियां चलाई गईं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमलावर कपिल को पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दबोच लिया. शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर थी नाराजगी. पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला कपिल, पूरी नहीं कर पाया है 12वीं की पढ़ाई. देखिए शतक आजतक.
A man opened fire near the anti-CAA protest at Shaheen Bagh in Delhi on Saturday. The shooter has been taken into custody. The firing took place near Jasola red light. No one was injured in the incident. Watch Shatak Aajtak.