चीन के साथ तनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कई चाईनीज एप पर देश भर में बैन. टिकटॉक, लाइकी, विगो जैसे पॉपुलर चाईनीज एप आए पाबंदी की जद में, केंद्र के फैसले से कुल 59 एप पर बैन.कैम स्कैनर, यूसी ब्राउजर, ब्यूटी प्लस जैसे चाईनीज एप भी बैन. शेयर-इट क्लीन मास्टर भी भारत में नहीं चलेंगे. बैन किए गए सभी 59 एप पर प्राइवेसी नियम के उल्लंघन के आरोप, कई बार उठ चुका है विवाद.चाईनीज एप पर डेटा डायवर्ट करने के भी आरोप, यूजर्स का डेटा चीन के सर्वर में जमा करने को लेकर आए थे निशाने पर. शतक आजतक में देखें अन्य बड़ी खबरें.
The Centre has blocked 59 apps with Chinese links that included the hugely popular TikTok, WeChat and UC Browser, amid a huge economic backlash against China following the June 15 clashes at Ladakh in which 20 Indian soldiers died in action. Watch Shatak Aajtak to keep a tab on other important news of the day.