नए साल पर मोदी सरकार ने रेल यात्रियों को दिया महंगाई का तोहफा, यात्री किराए में 1 से 4 पैसे की बढ़ोतरी. एसी किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी, नॉन एसी में दो रुपए प्रति किलोमीटर का इजाफा. नॉन सब-अर्बन किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी, रिजर्वेशन चार्ज में नही होगी तब्दीली. कल से लागू होगा बढ़ा हुआ किराया, जो टिकट बुक कराए जा चुके हैं उसके लिए नहीं वसूला जाएगा अतिरिक्त भाड़ा. कश्मीर घाटी में आज आधी रात से एसएमएस सेवाएं चालू हो जाएंगी. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों के साथ स्कूलों में ब्रॉडबैंड सेवा भी शुरू कर दी जाएगी. शतक आजतक में देखें ताजा खबरें.
The Indian Railways announced passenger fare hike, effective from January 1, 2020. However, suburban trains fare will remain unchanged. While, the ordinary non-AC, non-suburban fares have been increased by 1 paise per km of journey, a two paise/km hike in fares has been been announced for mail/express non-AC trains and four paise/km hike in the fares of AC classes.