चुनावी सियासत में ठाकरे परिवार की एंट्री, मुंबई के वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे ने भरा पर्चा. पर्चा भरने से पहले रोड शो में शिवसेना ने दिखाया दम, उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना के दिग्गज रहे मौजूद. आदित्य ठाकरे के रोड शो में दिखा कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह, रास्ते में लोगों ने की फूलों की बारिश. आदित्य की मां रश्मि ठाकरे भी रोड शो में रहीं मौजूद, बेटे को दिया जीत का आशीर्वाद. बेटे की नामांकन रैली में गदगद नजर आए उद्धव ठाकरे, कहा- नई सोच के साथ आई है नई पीढ़ी. देखें शतक आजतक.