scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: कांग्रेस की शिकायत पर PM मोदी को क्लिन चिट

शतक आजतक: कांग्रेस की शिकायत पर PM मोदी को क्लिन चिट

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लिन चिट दे दिया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. कांग्रेस का आरोप था कि मोदी ने मतदान के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर आचार संहिता का उल्लंघन किया. बता दें कि मोदी ने कहा, 'आतंकवादियों का हथियार आईईडी है, जबकि लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है. मेरा मानना है कि वोटर आईडी, आईईडी से कहीं ज्यादा ताकतवर है. वोटर आईडी की महत्ता को समझें और बड़ी संख्या में मतदान करें.'

Election Commission gave clean chit to Prime Minister Narendra Modi in connection with a complaint filed by Congress for poll code violation against him. The Congress on Tuesday moved the Election Commission (EC), alleging that Modi took out a road show after casting his vote and made political remarks in violation of the model code of conduct, and demanded that a campaign ban of at least two days be imposed on him for being an uncaring offender. Watch the top headlines here.

Advertisement
Advertisement