scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: प्लास्टिक के खिलाफ मोदी की जंग, जल्‍द लग सकता है बैन

शतक आजतक: प्लास्टिक के खिलाफ मोदी की जंग, जल्‍द लग सकता है बैन

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छठी बार लाल किले से भाषण दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद आज हर हिंदुस्तानी गर्व के साथ एक राष्ट्र एक संविधान कह सकता है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण, प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी, सभी को पेयजल उपलब्ध कराना और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद को बनाने जैसी बातों पर जोर देकर अपनी सरकार के अगले पांच सालों को लेकर भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा का खाका पेश किया. पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचीर से 2 अक्टूबर से देश भर में प्लास्टिक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किए जाने के संकेत भी दिए.

On Independence Day, Prime Minister Narendra Modi gave a speech from the Red Fort for the sixth time on Thursday. PM Modi said that after the repeal of Article 370 from Jammu and Kashmir, every Indian today can proudly say, One Nation is a Constitution. He laid out the blueprint of his future plans of government for the next five years by emphasizing on things like population control, reduction in use of plastics, making drinking water available to all and making the post of Chief of Defense Staff. PM Modi also indicated that the use of plastic should be banned from October 2 across the country.

Advertisement
Advertisement