बिहार के कटिहार में नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान में मुसलमानों से कांग्रेस के लिए एकजुट होकर वोट करने की अपील की. सिद्धू ने कहा कि कटिहार सीट पर 64 फीसदी मुसलमान हैं. ओवैसी के उम्मीदवार को उतार कर बीजेपी कर रही है उन्हें बांटने की साजिश. तो वहीं, ओवैसी ने भी पलटवार किया और ट्वीट कर पूछा कि आप किसको जोड़ रहे थे इतने साल जब आप बीजेपी में थे? चुनाव आयोग ने सिद्धू के बयान का संज्ञान लिया. चुनाव अधिकारी से सिद्धू के बयान की सीडी मांगी.
Cricketer-turned-politician Navjot Singh Sidhu has stoked controversy by urging Muslim voters of a Lok Sabha constituency in Bihar with sizeable population of the minority community to vote en bloc and defeat (Prime Minister) Narendra Modi. After the statements of Sidhu, Election Commission has aksed for recordings of his speech that has stoked controversy. Owaisi also counterattacked on Sidhu and tweeted, Whom were you connecting for so many years when you were in BJP?