जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बिलबिलाया पाकिस्तान, भारतीय उच्चायुक्त को इस्लामाबाद से दिल्ली वापस भेजने का फैसला. दिल्ली से भी अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाएगा पाकिस्तान. कश्मीर पर हिंदुस्तान के कदम के बाद इमरान सरकार ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर भी लगाई रोक. द्विपक्षीय समझौतों की भी समीक्षा करेगा पाकिस्तान. कश्मीर का मुददा संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने उठाने के फैसले को लेकर पाकिस्तान के संयुक्त सत्र में जोरदार बहस, विपक्ष ने इमरान सरकार को घेरा. धारा 370 हटने के बाद दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में नजर आए NSA अजित डोभाल, स्थानीय लोगों से की बातचीत. धारा 370 हटने के बाद घाटी में पसरा सन्नाटा, श्रीनगर में सबकुछ बंद, तीन दिन से नहीं उठे दुकानों के शटर. शतक आजतक में देखें अब तक की सभी ताजा खबरें.
Days after the Modi government revoked Article 370 of the Indian Constitution that gave special status to Jammu and Kashmir, Pakistan on Wednesday announced that it will be downgrading diplomatic relations with India. It has also said it will be suspending bilateral trade with India. Pakistan has announced that it will call its ambassador back from India and expel the Indian ambassador to Pakistan. Watch the top headlines of the day in Shatak Aajtak.