पीएम इमरान खान ने फिर गीदड़भभकी देते हुए पीओके में कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र आमसभा में कश्मीर मुद्दा उठाएगा. ICJ में भद्द पिटने का सताने के डर के चलते पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की सलाह दी. इमरान खान ने मुस्लिम देशों पर भी भड़ास निकालते हुए कहा कि आर्थिक मजबूरियों की वजह से भारत का साथ दे रही है दुनिया. वहीं, कश्मीर में आतंक का नेटवर्क चलाने वाले पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. पाक पीएम इमरान बोले कि हमने जेहाद के लिए तैयार किए हैं आतंकी.
Law ministry of Pakistan on Friday told PM Imran Khan that the government cannot take Kashmir issue to the International Court of Justice (ICJ). It comes after Pakistan PM Imran Khan said that he will take up the Kashmir issue with the ICJ.The ministry stated that there was no such agreement between Pakistan and India regarding taking Kashmir issue to the ICJ. PM Imran also blaimed Muslim contries for not supporting over Kashmir issue. For latest news updates, keep watching Shatak Aak tak.