हिंदुस्तान की सियासत में आज का दिन ऐतिहासिक है. 70 सालों से देश का बड़ा सियासी मुद्दा बने जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला ले लिया है. इससे कश्मीर का इतिहास और भूगोल सब कुछ बदल जाने वाला है. जम्मू-कश्मीर अब कोई विशेष राज्य नहीं बल्कि भारत के किसी भी दूसरे हिस्से की तरह एक सामान्य क्षेत्र बन गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 पर संसद में रखा संकल्प, कहा- आतंकवाद के खात्मे के लिए बेहद जरुरी. मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान में खलबली, विदेश मंत्री बोले- कश्मीर में जारी रहेगी आजादी की जंग. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने बुधवार को बुलाया संसद का संयुक्त सत्र, जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले को लेकर होगी चर्चा. शतक आजतक में देखें दिनभर की बड़ी खबरें.
In a major development, Rajya Sabha on Monday approved a resolution abrogating Article 370 for Jammu and Kashmir and a bill to bifurcate the state into two union territories. The decision did not go down well with the Opposition leaders and they termed it as murder of democracy. Also, Pakistan criticised the decision of repealing of Article 370 and 35A from Kashmir that gave special status to the state. Watch the top headlines in Shatak Aajtak.