scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख का बीमा कवर

शतक आजतक: कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख का बीमा कवर

भारत में अब तक कोरोना के मरीज़ों का आकंड़ा 700 तक पहुंच रहा है, कुल 47 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, और अलग अलग राज्यों में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 31 केस सामने आए हैं, जिनमें 6 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के 125 मरीज हैं, 5 ठीक हुए हैं और 4 की मौत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण योजना के तहत 1 लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 50 लाख रुपये के मेडिकल इंश्योरेंस का भी सरकार ने ऐलान किया है. देखिए शतक आजतक.

On day 2 of the nationwide lockdown to fight the coronavirus pandemic. Centre has now announced a 1.7 lakh crore package. Centre Under Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana, will give 5 kg rice or wheat for free for the next three months. This is besides, the 1 kg pulse available regionally to the needy. This measure will benefit 80 crore people. Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced Rs 50 lakh medical cover to every medical staff. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement