कश्मीर में बड़े बदलाव के बाद पहली बार पीएम मोदी ने राष्ट्र को संदेश दिया. PM ने कहा कि पटेल, अंबेडकर और वाजपेयी का सपना पूरा हुआ. धारा 370 हटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर को भरोसा दिलाते हुए कहा कि विकास के रास्ते की बाधा दूर हो गई है. जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित बनाने को लेकर पीएम ने कहा कि सोच समझकर लिया है फैसला. देखिए शतक आजतक.
Prime Minister Narendra Modi spoke on Thursday in a special address to the nation, after the historic decisions with regards to Jammu and Kashmir. In this address, PM said that a dream dreamt by Sardar Patel, Baba Saheb Ambedkar, Dr Syama Prasad Mookherjee, Atal Bihari Vajpayee and crores of patriots is now a reality. Watch Shatak Aajtak.