scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: काशी के द्वार PM मोदी, इन अभियानों की हुई शुरुआत

शतक आजतक: काशी के द्वार PM मोदी, इन अभियानों की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वाराणसी में पौधारोपण अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान के तहत 22 लाख पौधे लगाए जाएंगे. वहीं, पीएम मोदी ने वाराणसी में बीजेपी की महा-सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की. मोदी ने बजट पर भी चर्चा की, उन्होंने पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था अर्थ बताया.

Prime Minister Narendra Modi launched BJP s massive membership drive in Varanasi, Through this drive, the party aims at increasing its membership by 20 per cent. PM Narendra Modi also inaugurates a statue of former Prime Minister of India Lal Bahadur Shastri at Varanasi airport. PM Modi mentioned in his speech that earlier he had the honour to unveil a statue of former PM Lal Bahadur Shastri in the city.

Advertisement
Advertisement