शशि थरुर के बयान पर पीएम मोदी ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि राजदरबारी गाते हैं एक ही परिवार के गीत. पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि पांच साल एक परिवार से बाहर के सदस्य को अध्यक्ष बनाकर दिखाए पार्टी. थरुर के बयान को लेकर मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मानसिकता है हर बात के लिए नेहरु को श्रेय देना.
Prime Minister Narendra Modi attacks Congress on Sashi Tharoor chaiwala statement.Narendra Modi dared the Congress to make someone outside the Gandhi family the party president for at least five years.