scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतकः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का तोहफा

शतक आजतकः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज करेंगे सीएम योगी के शहर गोरखपुर का दौरा. पूर्वांचल को साधने की रणनीति. पीएम मोदी गोरखपुर में आज किसानों को बड़ा तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त किसानों के खाते में की जाएगी ट्रांसफर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त में 12 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 2-2 हजार रुपये. छोटे काश्तकारों को साल में कुल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. कल अमित शाह ने गोरखपुर में 2 दिवसीय किसान अधिवेशन का किया था उद्घाटन.

Prime Minister Narendra Modi launch the Rs. 75,000 crore Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme in Uttar Pradesh Gorakhpur today by transferring the first instalment of 2,000 each to over one crore farmers. Another one crore farmers are expected to be covered in the next two to three days. PM Modi also distributed certificates among select farmers under the PM-KISAN scheme and interact with select beneficiaries through video conferencing at the Gorakhpur event.

Advertisement
Advertisement