आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पीएम मोदी ने आज बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने NaMo app के जरिए महाराष्ट्र और गोवा के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पूर्व की सरकारों पर हमला बोला. पीएम मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये महागठबंधन एक अनोखा बंधन है. ये बंधन नामदारों का बंधन है. ये बंधन भाई-भतीजेवाद का बंधन है. ये बंधन भ्रष्टाचार और घोटालों का बंधन है. ये बंधन अस्थिरता और असमानता का बंधन है. देखें यह वीडियो.
Hitting out at the United India Rally that was organised by TMC chief and West Bengal chief minister Mamata Banerjee on Saturday, PM Narendra Modi said that the alliance of the Opposition parties is a unique alliance. While addressing the booth workers of five different cities via video conferencing , PM Modi said, grand alliance is an alliance of the corrupt, of scams, of negativity, of instability, of inequality. Watch all the latest updates in this video.