देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमित के आंकड़ों में हर रोज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश में अब तक 7,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से जारी लड़ाई की आगे की रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच हुई यह बैठक कई घंटों तक चली. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में फिलहाल लॉकडाउन को दो हफ्तों तक बढ़ाने के संकेत पीएम मोदी ने दिए हैं. माना जा रहा कि पीएम 1-2 दिनो में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. शतक आजतक में देखिए कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट्स.