विदेश दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिरूपति में तिरुमला मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने विधि विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम के साथ आध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी भी मौजूद रहे. दोनों ने साथ में बाला जी मंदिर के दर्शन किए. पीएम ने तिरूपति में आज एक बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधन किया. देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.
After his visit to the Maldives and Sri Lanka, PM Narendra Modi today visited Lord Venkateshwara temple in Andhra Pradesh. Accompanied by Andhra Pradesh YS Jagan Mohan Reddy, here PM Modi offered prayers. Apart from that PM Modi also addressed BJP party workers in Tirupati. Watch the latest news updates in this video.