नरेंद्र मोदी कल दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में होगा शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए करीब छह हजार मेहमानों को न्योता दिया गया है. कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होगा. शपथग्रहण समारोह में बिमस्टेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होगें. देखें अभी तक की सभी बड़ी खबरें.
Narendra Modi is set to take the oath of prime minister post tomorrow. His new council will also be taking their oath on 30 May during the swearing in ceremony for their respective ministeries. The ceremony is going to be a grand event. There will be many important guests and VVIPs in the ceremony. Leaders from BIMSTEC will also be present during the ceremony. Watch Shatak Aajtak for latest news updates.