कल देश में आजादी का 73वां जश्न मनाया जाएगा. इस स्वतंत्रता दिवस लाल किले पर पीएम मोदी छठी बार तिरंगा फहराएंगे. जश्न-ए-आजादी के लिए दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद कर दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील की गई. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्र के नाम संबोधन में जियो और जीने दो के सिद्धांतों का जिक्र किया गया. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में धारा 370 की चर्चा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को फायदे की उम्मीद. देखिए शतक आजतक.
India will be celebrating 73rd independence day on Thursday. PM Modi will be hoisting flag on Red fort for the sixth time, this independence day. Security has been tighten for 15th August in national capital Delhi. President of India, Ram Nath Kovind addresses the nation on evening of 73rd Independence day. Watch Shatak Aajtak.