प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जितेंद्र सिंह के लिए करेंगे प्रचार. उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ और मुरादाबाद के लोगों को करेंगे संबोधित. अन्य खबरों में कांग्रेस की स्टार प्रचारक और महासिचव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को पहली बार यूपी के बाहर रोड शो करेंगी. प्रियंका असम के सिलचर में पार्टी उम्मीदवार के प्रचार में रोड शो करने वाली हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के प्रचार के लिए रोड शो करेंगी. देखें अन्य बड़ी खबरें.
Prime minister Narendra Modi is scheduled to address three rallies in Jammu and Kashmir and Uttar Pradesh for the Lok Sabha elections. In Kathua, he will campaign for BJP candidate Jitendra Singh. After Kathua, he will hold rallies in Aligarh and Moradabad. In other news, Congress general secretary Priyanka Gandhi will hold a roadshow in Silchar, Assam to seek votes for Sushmita Dev. Watch this video for top headlines.