महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी रस्साकशी के बीच शरद पवार से शिवसेना नेता संजय राऊत ने की मुलाकात. राज्यपाल से मिले शिवसेना के सारे विधायक. राज्यपाल से मुलाकात को शिसवेना ने बताया औपचारिक, आदित्य ठाकरे बोले- किसानों की मदद की लगाई गुहार. शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना, आदित्य ठाकरे ने रखा था प्रस्ताव. सरकार बनाने को लेकर उद्धव की दो टूक, बोले- चुनाव से पहले जो तय हुआ वो निभाना पड़ेगा. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें शतक आजतक.