धारा 370 हटाए जाने के 40 दिन बाद PSA के तहत पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला पर कार्रवाई के बाद हिरासत में पहुंचाया गया. फारुक अब्दुल्ला घर पर ही हिरासत में रहेंगे. इसके मद्देनजर पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई हालांकि उन्हें परिवारवालों से मिलने की आजादी रहेगी. आज फारुख अब्दुल्ला को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई. MDMK के नेता वाइको ने नजरबंदी से रिहाई की मांग की थी. कोर्ट ने फारुख अब्दुल्ला पर सरकारी वकील से मांगा जवाब, सॉलिसिटर जनरल बोले- सरकार से पूछकर दूंगा जानकारी. वहीं फारुक अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर सुलगी सियासत, ओवैसी ने केंद्र सरकार की नीयत पर उठाए सवाल.
After 40 days of scrapping Article 370 former Jammu and Kashmir chief minister and National Conference leader Farooq Abdullah has been detained under the Public Safety Act (PSA). He has been kept under house arrest at his Srinagar residence since the abrogation of Article 370 on August 5. The PSA allows the government to detain a person for upto 2 years without a trial. As precaution, heavy security has been deployed in area. AIMIM chief and Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi slammed the Modi government over the detention of Abdullah. For latest news updates, keep watching Shatak Aajtak.