सरहद के उस तरफ जब हिंदुस्तान के खिलाफ साजिशें हो रही हैं. तो भारतीय वायुसेना ने दुश्मनों को सख्त पैगाम भेजा है. 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस है और उससे पहले हिंडन एयर बेस पर वायुसेना ने फुल ड्रेस रिहर्सल के जरिए दुश्मनों को दिखा दिया है कि अगर उन्होंने हमारे तरफ आंख उठाकर देखने की हिमाकत भी की तो उन्हें ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा. देखें शतक आजतक.