scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: PM की कांग्रेस को राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़ने की चुनौती

शतक: PM की कांग्रेस को राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़ने की चुनौती

छठे फेज के चुनाव से पहले नई सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, पीएम मोदी ने कांग्रेस को राजीव गांधी का नाम लेकर दिल्ली और पंजाब में चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. चाईबासा की रैली में कांग्रेस पर पीएम मोदी ने जोरदार हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम का नाम लेने से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ियों को नामदार परिवार का पूरा सच जानना चाहिए. वहीं, पीएम के राजीव गांधी वाले बयान पर कांग्रेस आगबबूला है. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी सभा में झूठे आरोप लगा रहे हैं प्रधानमंत्री.

PM Modi has challenged Congress to contest elections in Delhi and Punjab on the name of Rajiv Gandhi. PM Modi in the rally of Chaibasa hits harder on Congress on the name of Rajiv Gandhi. Congress is angry on the statement on Rajiv Gandhi by PM Modi. The Congress has also filed a complaint in the Election Commission. Congress accused PM Modi of violating code of conduct and said that the prime minister is making false allegation in the election campaigning.

Advertisement
Advertisement