scorecardresearch
 
Advertisement

संसद सत्र में बेरोजगारी पर होगी चर्चा?

संसद सत्र में बेरोजगारी पर होगी चर्चा?

कल से शुरू हो रहे संसद का सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें विपक्षी दलों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग की है. सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने की बेरोजगारी और सूखे पर चर्चा कराने की मांग की है. बैठक में किसानों की समस्या पर भी चर्चा हुई. वहीं टीएमसी के डेरेक ओब्रायन ने की महिला आरक्षण बिल लाने की मांग की. शतक आजतक में शतक आजतक में देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi reached out to the Opposition by thanking leaders for their valuable suggestions after conducting an all party meeting on Sunday. In the meeting, the Opposition demanded discussion over Unemployment and Drought in the first Parliament session. Watch this segment of Shatak Aajtak for latest updates.

Advertisement
Advertisement