scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: प्रियंका गांधी ने खाली किया दिल्ली के लुटियन जोन का बंगला

शतक: प्रियंका गांधी ने खाली किया दिल्ली के लुटियन जोन का बंगला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 35, लोधी एस्टेट स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने अपने सरकारी बंगले का कब्जा सीपीडब्ल्यूडी को दे दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. प्रियंका गांधी वाड्रा को यह सरकारी बंगला सुरक्षा कारणों के चलते अलॉट हुआ था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने बंगले में जो कुछ सामान लगवाया, उसकी भी पूरी जानकारी सीपीडब्ल्यूडी और डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स को दे दी है. प्रियंका गांधी ने बिजली व पानी के बिल और पिछले बकाए का भी पूरा भुगतान कर दिया है. देखिए शतक आजतक.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra vacated her official Lodhi Estate bungalow on Thursday. Sources close to her said she would be staying for a few days in her Gurugram penthouse before shifting to central Delhi, where she has finalised a house. Renovations are currently going on in her new house in Delhi, they said. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement