scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: पाकिस्तान ने करतारपुर कमेटी से खालिस्तान समर्थक को हटाया

शतक आजतक: पाकिस्तान ने करतारपुर कमेटी से खालिस्तान समर्थक को हटाया

करतारपुर कॉरिडोर पर रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली अहम वार्ता से पहले भारत के दबाव में झुकते हुए पाकिस्तान सरकार ने आतंकी हाफिद सईद के खास गुर्गे और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हटा दिया है. पाकिस्तान के एक्शन पर बौखलाया गोपाल सिंह चावला, जारी किया नया वीडियो. बीजेपी संगठन सचिव रामलाल की फिर से संघ में वापसी- आरएसएस में बनाए गए अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख. शतक आजतक में देखें दिनभर की सभी बड़ी खबरें कुछ ही मिनटों में.

Pro Khalistan leader Gopal Singh Chawla will no longer be part of the Pakistan Sikh Gurdwara Parbandhak Committee (PSGPC) that is engaged in talks with India to discuss infrastructure issues and safety of the pilgrims. In other news, Ram Lal returns to the Rashtriya Swayamsevak Sangh as the Akhil Bharatiya Sah Sampark Prabhari. Watch the top headlines of the day in Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement