scorecardresearch
 
Advertisement

CWC मीटिंग में राहुल ने कहा- कुछ नेताओं का पार्टी से ज्यादा अपने बेटों पर ही था फोकस

CWC मीटिंग में राहुल ने कहा- कुछ नेताओं का पार्टी से ज्यादा अपने बेटों पर ही था फोकस

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी कुछ वरिष्ठ नेताओं से नाराज थे. राहुल गांधी ने कहा कि कुछ नेता पार्टी की जगह अपने बेटे पर ही फोकस रख रहे थे. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ, चिदंबरम और गहलोत की तरफ राहुल का इशारा था. राहुल ने कहा कि पार्टी उन राज्यों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जहां कुछ महीने पहले ही जीत हुई थी. कल हुई CWC मीटिंग में राहुल के इस्तीफे के प्रस्ताव को कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से खारिज कर दिया था. मनमोहन ने कहा था कि अध्यक्ष बनें रहें राहुल हार जीत लगी रहती है.

The Congress Working Committee (CWC), which met to deliberate on the defeat, saw an angry Rahul blaming party veterans for pushing to give tickets for their sons. Rahul Gandhi said that Congress performed worse in states where it was in power. He said that chief ministers like Ashok Gehlot and Kamal Nath insisted on tickets for their sons even when he was not in favor of accepting their requests. He also mentioned former Union minister P. Chidambaram in this context.

Advertisement
Advertisement