प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ राहुल गांधी ने एक बार फिर से बदजुबानी की है. चुनावी भाषण में राहुल ने कहा कि आडवाणी को लात मारकर स्टेज से उतारा गया है. हरिद्वार की रैली में राहुल ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. बता दें कि कल चंद्रपुर में भी राहुल ने शब्दों की मर्यादा तोड़ी थी. तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी आगबबूला है. सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी भाषा की मर्यादा में रहें. आडवाणी के बहाने मायावती ने भी मोदी पर हमला किया. मायावती ने लिखा कि निरंकुश जनविरोधी पार्टी को सत्ता में लौटने का हक नहीं है.
Rahul Gandhi has once again reviled against Prime Minister Narendra Modi and LK Advani. In an election speech in Haridwar, Rahul said that Advani has been kicked out of the stage. In Chandrapur yesterday, Rahul used the same words for LK Advani. While on the other hand BJP has got angry on this statement of Congress president. Shushma Swaraj tweeted that Rahul Gandhi should maintain the limits of his language.