राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अग्रिम जमानत मिल गई है. राहुल गांधी के खिलाफ एक आरएसएस कार्यकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ा था. कोर्ट से बाहर आने के बाद राहुल गांधी ने RSS पर फिर से निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि मुझ पर लगातार हमले हो रहे हैं, मजा आ रहा है. राहुल के वार पर संघ का ने पलटवार किया और कहा कि जैसे रावण को राम से डर लगता था, वैसे ही RSS से डर रहे हैं राहुल गांधी.
Rahul Gandhi pleaded not guilty on Thursday during a hearing in Mumbai Court of a defamation case filed by an RSS worker over his comments allegedly linking journalist Gauri Lankesh murder with ideology of BJP-RSS. Rahul was granted bail on surety of Rs. 15,000. After hearing, the Congress leader said that he is being attacked and enjoying the fight.