scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: रिया से आज ईडी में फिर पूछताछ, पिछले दो साल के निवेश पर होगें सवाल

शतक: रिया से आज ईडी में फिर पूछताछ, पिछले दो साल के निवेश पर होगें सवाल

रिया चक्रवर्ती से आज ईडी में फिर से पूछताछ हो रही है. ईडी ने सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. रिया से पिछले दो साल के निवेश पर सवाल होगें. कुछ निवेश के बारे में अभी जांच एजेंसियों को खबर नहीं लगी है. रिया की दो प्रॉपर्टी ईडी के रडार पर हैं. खार का फ्लैट रिया और दूसरा उसके पिता के नाम पर है रजिस्टर्ड है. रिया के दो खातों में अचानक काफी पैसा आया था. ईडी इस पैसे के सोर्स पर सवाल पूछेगी. देखिए शतक आजतक.

Rhea Chakraborty has reached the Enforcement Directorate office in Mumbai again today with her family members. Earlier, she was grilled for eight-and-a-half hours by the ED on Friday (August 7) in a money laundering case registered against her after the death of Sushant Singh Rajput. Her brother, Showik Chakraborty, and parents accompanied the actress to the agency office. Watch Shatak AajTak.

Advertisement
Advertisement