scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: सिख दंगों में सज्जन कुमार को उम्रकैद

शतक आजतक: सिख दंगों में सज्जन कुमार को उम्रकैद

1984 दंगे में दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, उम्र कैद की सजा, सज्जन कुमार पर साबित हुआ 5 लोगों की हत्या का गुनाह, 34 साल बाद अदालत ने माना साजिश रचने और भीड़ को उकसाने का भी गुनहगार. निचली अदालत ने सज्जन कुमार को किया था बरी, हाईकोर्ट ने माना- फैसला लेते वक्त की गई सबूतों की अनदेखी. हाईकोर्ट के फैसले से दंगा पीड़ितों में खुशी, लेकिन कहा- सज्जन कुमार को होनी चाहिए थी फांसी.

The Delhi High Court has convicted Sajjan Kumar in 1984 riots. He has been sentenced to life imprisonment. He was found guilty for killing 5 people during the anti-Sikh riots. The lower court had acquitted Sajjan Kumar. The High Court has admitted that evidences were ignored, earlier. There is wave of happiness in the sufferers of the riots, but they also said that instead of the life imprisonment, he should have given death punishment.

Advertisement
Advertisement