लखनऊ में प्रियंका गांधी शनिवार को जिस स्कूटी से पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी से मिलने गई थीं उसका चालान कट गया है. स्कूटी राजस्थान के विधायक धीरज गुर्जर चला रहे थे. ना तो गुर्जर ने हेलमेट पहना था और नहीं प्रियंका ने, जिसके चलते लखनऊ पुलिस ने 6100 रुपए का चालान किया है. स्कूटी पर बैठकर पूर्व आईपीएस दारापुरी के घर गई थीं प्रियंका, पुलिस पर लगाया था गला दबाकर रोकने का आरोप. देखिए शतक आजतक.
The Lucknow traffic police has handed over a challan of Rs 6,100 to the owner of the scooty on which Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra rode without helmet on Saturday. Watch Shatak Aajtak.