scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के आसार?

शतक आजतक: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के आसार?

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के आसार नजर आ रहे हैं. कल यानी 9 नवंबर को विधानसभा का आखिरी दिन है. इस बीच किसी पार्टी ने अभी तक सरकार बनाने का दावा नहीं किया है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन आज टूट गया. दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर जमकर वार और पलटवार किए. ज्यादा डिटेल्स के लिए देखें शतक आजतक और जानें अन्य बड़ी खबरें.

Devendra Fadnavis resigned from Maharashtra CM post. This comes just hours before the deadline for government formation in Maharashtra ends. On the other hand, BJP and Shiv Sena alliance ended on Friday. The current assembly session will end on November 9 and the parties must make a move before that otherwise, the Governor can impose President Rule on the state.

Advertisement
Advertisement