scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: संसद परिसर में सोनिया-राहुल ने BJP पर बोला हल्ला

शतक आजतक: संसद परिसर में सोनिया-राहुल ने BJP पर बोला हल्ला

कर्नाटक में जारी सियासी संकट को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को संसद परिसर में धरना दिया. कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी मौजूद हैं. पार्टी के कई आला नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर कर्नाटक सरकार गिराना चाहती है. देखिए शतक आजतक.

Congress leaders including Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Anand Sharma protest in front of Gandhi statue in Parliament. Rahul Gandhi said that We are protesting against Karnataka and Goa issue. Congress also carried placards with messages like Save Democracy.

Advertisement
Advertisement