सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी खत्म नहीं हुआ अयोध्या विवाद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका. लखनऊ में हुई बैठक में AIMPLB ने लिया पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में गिनाई खामियां. इतना ही नहीं मुस्लिम बोर्ड ने दूसरी जगह पर मस्जिद के लिए जमीन लेने से भी इनकार किया है. बोर्ड का कहना है कि जिस मस्जिद के लिए लड़े वही चाहिए, कुछ और नहीं. शतक आजतक में देखिए 100 खबरें फटाफट.
All India Muslim Personal Law Board has decided to file a review petition against Ayodhya verdict by Supreme Court. AIMPLB has also decided to refuse the 5-acre alternative plot of land that the Supreme Court has asked the Centre to allow for a mosque. Watch Shatak Aajtak.