उन्नाव कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस कांड से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई दिल्ली में होगी. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि 45 दिनों में उन्नाव कांड की सुनवाई पूरी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने हर रोज दिल्ली की अदालत में जिरह का आदेश दिया है. उन्नाव कांड को लेकर सीबीआई पर भी सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए एक हफ्ते में हादसे की जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं. उन्नाव कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस पर भी सवाल उठाए. इतना ही नहीं सीआरपीएफ को पीड़िता की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शतक आजतक में देखें सभी फटाफट खबरें.
The Supreme Court on Thursday transferred all the cases related to Unnao Rape to Delhi. Not only this, but the court has also set the 45 day deadline for the trial in Unnao Rape case. The court has ordered day to day hearing in the case. The Supreme Court has shown strict approach towards CBI and has asked them to file the report about accident of Unnao rape case victim within 1 week. Watch video to keep tab on other important news.