कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारी हंगामे के बीच तीन तलाक बिल को पेश किया. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में बिल पेश करते हुए कहा- ये नारी की गरिमा और न्याय का सवाल है. AIMIM chief असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी ने तीन तलाक बिल पर उठाए सवाल, कहा- गैर मुसलमानम मर्दों को 1 साल और मुसलमान मर्दों को 3 साल कैद क्यों. विपक्ष के हंगामे की वजह से बिल पेश करने के लिए स्पीकर को करानी पड़ी वोटिंग, बिल के पक्ष में पड़े 186 वोट. देखें दिनभर की बड़ी खबरें.
The Bharatiya Janata Party(BJP) on Friday introduced the fresh triple talaq bill in the Lok Sabha amid protests by opposition members who claimed that it was violative of the Constitution. While presenting the Bill in Lok Sabha, Union minister Ravi Shankar Prasad called it a prestige issue for Muslim women. Watch the top headlines of the day in Shatak Aajtak that you might have missed.