महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के एक बयान पर शिरडी में छिड़ा घमासान, उद्धव ने शिरडी के बजाए पाथरी को बताया साईं का जन्म स्थान. सीएम उद्धव के बयान का शिरडी ग्राम सभा ने किया विरोध, आज भी बंद जारी. शिर्डी शहर और आसपास के 35 गांव का बंद को समर्थन. सीएम उद्धव से बयान वापस लेने की मांग. विवादों के बीच आज भी सुबह से शिरडी के साईं दरबार में लगा भक्तों का तांता, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु. उद्धव ठाकरे ने शिरडी बंद खत्म करने की अपील की, बीजेपी ने शिरडीवासियों का किया समर्थन. शतक आजतक में देखें ताजा खबरें.