scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: UN ने मसूद अजहर को घोषित किया ग्लोबल आतंकी

शतक आजतक: UN ने मसूद अजहर को घोषित किया ग्लोबल आतंकी

आतंक पर मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने घोषित किया ग्लोबल टेररिस्ट. मसूद अजहर पर अब तक चीन ने लगा रखा था अडंगा, लेकिन भारत के दबाव में ऐतराज को लिया वापस. 10 सालों में चार बार मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में बचा चुका है चीन, इस बार भारत के दबाव में अपने स्टैंड को लिया वापस. चीन ने संयुक्त राष्ट्र के फैसले पर जताई खुशी, कहा- अमेरिका, फ्रांस और इंग्लैंड के प्रस्ताव में नहीं दिखी कोई आपत्ति. पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है मसूद अजहर, आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के देशों ने की थी ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की मांग.

In a major achievement of Modi government against terrorism, the UNSC has designated Masood Azhar as a global terrorist. In the past 10 years, China had used its veto power for four times to protect Masood Azhar in UNSC. United Nation Security Council on Wednesday announced Masood Azhar an international terrorist. Noteworthy, Masood Azhar was involved in the deadly Pulwama attacks, since then, India was trying to get him in the list of global terrorists. Now, after 75 days, India has finally achieved its goal.

Advertisement
Advertisement